There is an atmosphere of excitement around Lohri. The Lohri festival celebrated in Punjab in particular has its resonance abroad. It is called the thanksgiving festival of nature. Punjabi people especially celebrate Lohri festival. On the day of Lohri, Sikh people celebrate the joy of harvesting crops.
लोहड़ी को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। पंजाब में खासतौर पर मनाए जाने वाले लोहड़ी त्योहार की गूंज विदेशों में भी है। इसे प्रकृति को धन्यवाद देने वाला त्योहार कहा जाता है। लोहड़ी पर्व को विशेषकर पंजाबी लोग मनाते हैं। लोहड़ी के दिन सिख लोग फसल पकने की खुशी मनाते हैं।